
जम्मू, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरकारी गांधी मेमोरियल (जी.जी.एम.) साइंस कॉलेज में यूजीसी कमेटी, इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) और यूजीसी-एनईपी सारथीस टीम (क्लस्टर यूनिवर्सिटी, जम्मू) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 की दृष्टि, अवसरों और नवाचारों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के मुख्य संसाधन व्यक्ति जीसीडब्ल्यू भगवती नगर, जम्मू के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) नवीन आनंद रहे, जिन्होंने एनईपी-2020 के समग्र और दूरदर्शी ढांचे पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बहुविषयी शिक्षा, शोध के अवसर, इंटर्नशिप और नवाचार मंचों की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं यूजीसी कमेटी की संयोजक डॉ. बलविंदर कौर ने कहा कि एनईपी केवल एक नीति नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में रचनात्मकता, नवाचार, कौशल विकास और सर्वांगीण वृद्धि को प्रोत्साहित करने का रोडमैप है।
प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में उच्च शिक्षा को आत्म-खोज, विकास और समाज के प्रति योगदान की यात्रा बताते हुए विद्यार्थियों को उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
