BUSINESS

डीएफएस सचिव ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र में वित्तपोषण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की

वित्‍त मंत्रालय के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू ने गुरुवार को बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों और विकास वित्त संस्थानों की बैठक की अध्यक्षता की।

डीएफएस सचिव एम. नागराजू की अध्‍यक्षता में इस बैठक में वित्तपोषण की उपलब्धता में अंतर, म्यूनिसिपल बांड जारी करने में बाधाएं, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण को बढ़ाने के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान बुनियादी ढांचा क्षेत्र में वित्तपोषण से संबंधित मुद्दों पर विभिन्न सिफारिशें प्रस्तुत की गईं।

बैठक में इस बात पर सहमति हुई कि राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा एवं विकास वित्तपोषण बैंक सभी संबंधित हितधारकों से परामर्श करके 15 दिनों के भीतर वित्तीय सेवा विभाग को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। इस बैठक में प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, विकास वित्तीय संस्थानों और एनबीएफसी-आईएफसी के वरिष्ठ प्रबंधन ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top