
धमतरी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के एनएचएम कर्मचारी 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताल के 25 वें दिन गुरुवार को गांधी मैदान से मां विंध्यवासिनी मंदिर तक 351 मीटर लंबी चुनरी के साथ मनोकामना पदयात्रा निकाली। इस दौरान कुछ कर्मचारी पीपीई किट पहनकर हाथ में नारियल लेकर जमीन पर लेटते हुए आगे बढ़ते रहे।
छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी संघ के आह्वान पर 18 अगस्त से जिले के 593 एनएचएम कर्मचारी लंबित 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल के 25 वें दिन गुरुवार को एनएचएम कर्मचारियों ने धरना स्थल गांधी मैदान से मां विंध्यवासिनी मंदिर तक मनोकामना पदयात्रा निकाली। सदर बाजार से होते हुए 351 मीटर लंबी चुनरी के साथ कर्मचारी मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे। यहां विधिवत पूजा अर्चना कर 593 मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित कर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए प्रार्थना की। इस प्रदर्शन में पीपीई किट पहने नोमनारायण सिन्हा, पीलेश निषाद, चंद्रशेखर सिन्हा, मुकेश साहू, खुशबू साहू, भारती साहू, कविता साहू, चंदा पवार एवं दुर्गा शांडिल्य ने कहा कि कोरोना काल में एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर संवेदनशीलता दिखाते हुए आम जन मानस के जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाई और लोगों को सुरक्षित रखने में मदद की। उसी तरह सरकार को भी हमारी मांगों पर शीघ्रता से ध्यान देना चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला एनएचएम कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
