Bihar

भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बरकरार

बार्डर पर चौकसी बरतते एसएसबी के जवान

पूर्वी चंपारण,11 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल आंदोलन के चौथे दिन भारत-नेपाल के रक्सौल सीमा सहित बिहार से लगती सभी सीमा पर स्थिति कुछ हद तक सामान्य नजर आई।

दोनों देशों के बीच फंसे नागरिकों को पहचान पत्र दिखाने के बाद अपने-अपने देश लौटने की अनुमति दी गई।नेपाल में जारी कर्फ्यू के बीच आम लोगों को राहत देने के लिए सेना ने सुबह 6 से 10 बजे तक ढील दी, जिससे लोग जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकें। इसके बाद सुबह 10 बजे से कर्फ्यू फिर सख्ती से लागू कर दिया गया। वहीं शाम 5 से 7 बजे तक फिर से ढील दी गई, ताकि लोग आवश्यक घरेलू कार्य निपटा सकें।

नेपाल के विभिन्न जेलो से फरार कैदियो के पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बरत रही है,ताकि खुली सीमा का फायदा उठाकर कोई भी फरार कैदी भारत में प्रवेश न कर सके, इसके लिए एसएसबी ने सीमा पर पैदल गश्त बढ़ा दी है। नेपाल में सरकारी हथियार लूटे जाने की सूचना के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियां आशंकित हैं कि कहीं ये हथियार भारत में प्रवेश न कर जाएं। इसी वजह से नेपाल से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान और सामान की कड़ी जांच की जा रही है।

कर्फ्यू के चलते नेपाल में कोई भी सवारी वाहन नहीं चल रहे हैं। भारत से नेपाल जाने वाले नेपाली नागरिकों को पैदल ही सीमा पार करनी पड़ रही है। नेपाल के व्यापारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि वे कोलकाता में अपने परिवार के साथ गए थे, लेकिन लौटने के दौरान रक्सौल में दो दिन तक फंसे रहे। आज पहचान पत्र दिखाने के बाद उन्हें नेपाल जाने की अनुमति मिली।

हालांकि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वही रक्सौल के इंटीग्रेडेट चेक पोस्ट (आईसीपी) में अभी भी तकरीबन 3000 गाड़ियां फंसी हुई है। जब तक नेपाल में हालत सही नहीं होते तब तक मालवाहक गाड़ियों को नेपाल नहीं भेजा जाएगा। बॉर्डर का निरीक्षण करने गुरूवार को रक्सौल पहुंचे एसएसबी 47वी बटालियन के कमांडेंट संजय पांडेय ने बताया कि सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने वाले हर व्यक्तियों की गहन जांच कर व पहचान पत्र दिखा कर ही भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top