RAJASTHAN

नवरात्रा पर प्रदेश में होगी झमाझम बारिश

पश्चिमी हवाओं से बढ़ेगा राजस्थान  का पारा

जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 17 सितम्बर से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने सितम्बर से दूसरे सप्ताह में प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सामान्य से ज्यादा और पश्चिम में सामान्य के आस-पास बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश में गुरुवार को मौसम शुष्क रहा। इससे प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जयपुर में गुरुवार को मौसम शुष्क रहा। तेज धूप के खिलने के साथ छितराए बादलों के बीच मध्यम गति की हवाएं चली। इससे जयपुर के दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में पश्चिमी हवाएं प्रभावित होने तथा बारिश की गतिविधियों में लगातार कमी जारी रहने की प्रबल संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 17 सितंबर से पुन: मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 19 से 25 सितम्बर के दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक बारिश, पश्चिम राजस्थान में सामान्य के आस-पास बारिश होने की संभावना है। प्रथम सप्ताह और द्वितीय सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है।

बीसलपुर बांध से पानी छोडऩे की बढाई मात्रा

बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक जारी है। गुरुवार को तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। गुरुवार को गेट नम्बर 9,10 और 11 को 2 मीटर खोलकर 36060 क्यूसेक पानी की निकासी गई। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 4.20 मीटर पर बह रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top