
जम्मू, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) ने प्रेस क्लब जम्मू में प्रेस वार्ता कर महाराजा हरि सिंह जी की 130वीं जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी है। सभा के अध्यक्ष संजीव सिंह रिंकू ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 23 सितंबर को भव्य झांकी व रैली निकाली जाएगी, जिसमें डोगरा समाज की बड़ी संख्या में भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बारिश और बाढ़ से हुए भारी नुकसान पर पूरी सभा शोक संतप्त है और प्रशासन से प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत पैकेज देने की अपील की।
कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए संजीव सिंह ने बताया कि 18 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जी की प्रतिमा स्थल से सुबह 10 बजे रोड शो प्रारंभ होगा, जो कोट भलवाल, अखनूर, जौरियां, खौड़ और पल्लांवाला होते हुए जम्मू-अखनूर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए जम्मू वापस आएगा। 21 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जी की प्रतिमा का शुद्धिकरण एवं सफाई की जाएगी। इसके अगले दिन यानि 22 सितंबर को रात 8 बजे से मध्यरात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें डोगरा कलाकार ऐतिहासिक योगदान पर प्रस्तुतियां देंगे।
वहीं 23 सितंबर को मुख्य झांकी व रैली सुबह 10:30 बजे एमडी रिसॉर्ट, केरण बंतलाब से शुरू होगी और चिनौर, रूपनगर, जानीपुर, न्यूप्लॉट, अंबफला चौक, पंजतीर्थी, कच्ची छावनी, परेड, शालीमार चौक, इंद्रा चौक और गुमट से होते हुए बिक्रम चौक पर महाराजा हरि सिंह जी की प्रतिमा पर समापन होगा। संस्थापक सदस्य राजिंदर सिंह मनहास, राजेश सिंह और रंजीत सिंह ने कहा कि महाराजा हरि सिंह जी एक प्रगतिशील शासक थे, जिन्होंने नि:शुल्क प्राथमिक शिक्षा, मंदिरों के द्वार सभी जातियों के लिए खोलना, अस्पृश्यता को अपराध घोषित करना और राज्य विषय कानून लागू कर डोगरा पहचान व अधिकारों की रक्षा की।
सभा ने डोगरा समाज से पारंपरिक पोशाक, जिसमे डोगरी पजामा कुरता, पगड़ी और परिधान शामिल है, पहनकर रैली में शामिल होने की अपील की। साथ ही यह भी आग्रह किया गया कि कोई हथियार न लाए, और जो सदस्य तलवारें लाएं वे उन्हें आवरण में रखें, क्योंकि तलवार राजपूत समाज की शान का प्रतीक है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
