
जौनपुर,11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने ऑनलाइन फर्जी तरीके से फ्लैट और कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।मामले का गुरुवार को खुलासा करते हुए साइबर सीओ शुभम वर्मा के ने बताया कि आरोपी फोटोशॉप से फर्जी आधार कार्ड बनाते थे। वे फर्जी सिम का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पर आईडी बनाते थे।
आरोपी फ्लैट या कमरा दिखाने के नाम पर 1000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस मांगते थे। पैसों के लिए जनसेवा केंद्र या आसपास के दुकानदारों के UPI नंबर और QR कोड का इस्तेमाल करते थे। पैसे मिलते ही कस्टमर को ब्लॉक कर देते थे। इस तरह से अब तक हजारों लोगों से करीब 10 लाख रुपये की ठगी की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपितों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 15 साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं। फर्जी सिम के लिए एक POS एजेंट रामदास का सहयोग लेते थे। वह ग्राहकों से दो बार अंगूठा लगवाकर दो सिम जारी करता था। एक सिम ग्राहक को देता था और दूसरा सिम ठगी में इस्तेमाल होता था। जौनपुर के साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने चांदपुर विश्वनाथ कोल्ड स्टोरेज के पास से आरोपितों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों से साइबर ठगी में इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
