
गुना, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के गुना जिले में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा जिला ई-गवर्नेंस समिति अंतर्गत अनुविभाग चांचौड़ा में पदस्थ सहायक प्रबंधक अमित विश्वकर्मा को कार्यो में घोर लापरवाही बरतने एवं उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से संविदा सेवा समाप्ति के आदेश जारी किये गये हैं।
गुरुवार को जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि सहायक प्रबंधक अमित विश्वकर्मा द्वारा विभागीय कार्यो में लापरवाही बतरने, पी.पी.टी. प्रजेंटेशन एवं अन्य जानकारियाँ तैयार नहीं करने एवं कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित रहने, सीएम हेल्पलाइन जबाब नहीं भरने तथा सौंपे गए कार्यों को समय-समय पर संपादित नहीं करने किया जा रहा था। सहायक प्रबंधक विश्वकर्मा द्वारा निरंतर अपने कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरती जा रही थी। विश्वकर्मा का आचरण संविदा शर्तों के प्रतिकूल होने एवं अनुविभाग में समिति की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने, साथ ही अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहते थे।
अमित विश्वकर्मा को कार्य प्रगति सुधार हेतु कई बार निर्देशित किया गया। किंतु दायित्वों का निष्पादन नहीं करने के फलस्वरूप तथा अनुबंध की शर्त 12 अनुसार नोटिस जारी कर अपना पक्ष/स्पष्टीकरण लिखित में प्रदाय करने का अवसर प्रदान किया गया था। सहायक प्रबंधक अमित विश्वकर्मा को पर्याप्त अवसर प्रदाय किये गये थे, किन्तु श्री विश्वकर्मा द्वारा अपनी कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया। कार्यो में घोर लापरवाही बरतने एवं उदासीनता बरतने पर कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा श्री अमित विश्वकर्मा की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
