
Bihar, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित जगापाकड़ पंचायत में गुरूवार को 11 वर्षीय छात्र की मौत विद्यालय प्रांगण में तालाब में डूब कर हो गई। मृतक सतेंद्र ठाकुर का पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है।
घटना की सूचना मिलते हैं गांव में हड़कंप मच गई। स्थानीय मुखिया कपिल देव राम ने बताया कि मृतक रंजीत कुमार पांचवा का छात्र है ,वह पढ़ाई करने गया था शाम करीब 4:00 बजे बकरी चराने वाले ग्रामीणों ने शव को तालाब उबलते हुए देखा तो गांव में वालों को सूचना दिया, जब गांव वाले पहुंचे तो देखें कि मृतक रंजीत कुमार की मृत्यु हो चुकी थी उसके दोस्तों ने बताया कि रंजीत विद्यालय में पढ़ाई के बाद शौच करने गया था और शौच के बाद वह तालाब में गया और पैर फिसल गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर एसआई अजय कुमार झा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है। वही घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है,परिजनो की रोने चीखने की आवाज से लोगो की आंखे नम हो रही है, मृतक की माता इंदु देवी पिता सतेंद्र ठाकुर का रो रो का बुरा हाल हो गया है, वहीं मृतक के दादा दादी की भी रोते-रोते बेहाल हो चुके है मृतक दो भाई था, बहन नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
