
जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । बारिश के बाद जलभराव के चलते बढऩे वाली मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम ने कमर कस ली है। मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए निगम शहरभर में जलभराव वाले स्थानों, कच्ची बस्तियों और कॉलोनियों में फोगिंग करवा रहा है।
हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि बारिश के बाद मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए फॉगिंग करवाई जा रही है। सार्वजनिक स्थानों और वार्डों में हूपर के माध्यम से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है। निगम के सभी वार्डो में सघन अभियान चलाया जा रहा है। नालियों में, सड़क पर, घरों में जमा पानी में दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है। आमजन को जागरूक किया जा रहा है। निगम की स्वास्थ्य शाखा ने दूसरे चरण के तहत अब तक 67 वार्डों में फोगिंग कार्य करा दिया गया है। फॉगिंग कार्य हूपर के माध्यम से वार्डों की कालोनियों ने किया जा रहा है।
स्वास्थ्य शाखा की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोनिया अग्रवाल के नेतृत्व में टीम घर घर जाकर आमजन से मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के तरीके भी बता रही है। इसके अलावा वार्ड के स्वास्थ्य निरीक्षक भी कालोनियों में जलभराव वाली जगहों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करा सफाई व्यवस्था बना रहे है। पहले चरण में 20 दिन चला अभियान, बारिश के बाद किया दूसरा चरण शुरू निगम हेरिटेज की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल ने बताया कि हेरिटेज निगम की ओर से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का पहला चरण 28 जुलाई को शुरू किया गया था, इस दौरान प्रतिदिन सुबह और शाम की दो पारियों में छह वार्डों को कवर किया गया था। जिसमें जल भराव वाली जगहों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया, जिससे कि मच्छर का लार्वा नहीं पनपे। दूसरा चरण 22 अगस्त से शुरू किया जा चुका है। इसके अलावा आमजन की आवश्यकता अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर भी गंदगी होने या गंदा पानी इकट्ठा होने पर फॉगिंग कराई जा रही है। शुक्रवार को वार्ड 73 से 80 तक में दो पारियों में फोगिंग कराई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
