CRIME

मजदूर के घर से नकदी समेत टीवी-मोबाइल और गैस सिलेंडर ले उड़े चोर

शिमला, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई। शातिर चोरों ने एक मजदूर के घर को निशाना बनाते हुए आठ हजार रुपये नकदी, टीवी, मोबाइल फोन और गैस सिलेंडर पर हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के अनुसार बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले राकेश कुमार शिमला में मजदूरी का काम करते हैं और लक्कड़ बाजार के समीप इदगाह कॉलोनी में अपने पिता और चाचा के साथ रहते हैं। राकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिन सुबह वह अपने पिता के साथ सब्जी मंडी में फल-सब्जियां खरीदने गया था। इसी दौरान अज्ञात चोर उसके कमरे में घुस गए और वहां रखी नकदी के साथ-साथ टीवी, मोबाइल फोन और गैस सिलेंडर चोरी करके ले गए।

राकेश कुमार ने सबसे पहले इस घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में दर्ज करवाई, जिसके बाद मामला थाना सदर शिमला में दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपितों तक पहुंचा जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top