
हरिद्वार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजाजी टाइगर रिजर्व के सुरक्षा कर्मियों ने पांच शिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पांचों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
चिल्लावाली रेंज के अंतर्गत लालजी वाला बीट, कक्ष संख्या 1 ए की दक्षिणी सीमा पर मंगलवार की रात गश्त के दौरान पांच शिकारियों को राजाजी पार्क की सीमा पर एक फार्म हाउस से हथियारों व शिकार के साथ पकड़ा गया। बुधवार को वन क्षेत्राधिकारी शीतल सिंह ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और अदालत के आदेश पर पांचो को जेल भेज दिया गया।
इन आरोपितों में मेघनाथ और मिथुन निवासी ग्राम बंजारेवाला (हरिद्वार), विजय कुमार निवासी गंगाड़ी छुटमलपुर (उत्तर प्रदेश), अरुण कुमार निवासी मोमदपुर, शेरपुर हरिद्वार, अमन कुमार निवासी कौलागढ़, वाल्मीकि बस्ती देहरादून शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
