Uttrakhand

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से सतपाल महाराज ने की भेंट, ग्लेशियरों और बड़े तालाबों के अध्ययन का किया अनुरोध

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट करते।

देहरादून, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित मंत्रालय भवन में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट की। इस दौरान मंत्री ने मौसम विभाग एवं पृथ्वी विज्ञान से जुड़े वैज्ञानिकों को पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील और ऊंचाई वाले स्थानों पर प्राकृतिक रूप से बने ग्लेशियरों और बड़े तालाबों का अध्ययन करवाने का अनुरोध किया।

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देश के विभिन्न पहाडी एवं संवेदनशील क्षेत्रों में प्रायः प्रकृतिक आपदाएं जैसे भूस्खलन, बादल फटना एवं बाढ़ जैसी कठिनाइयां आती रहती हैं। हाल ही में उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी, पौड़ी और चमोली एवं हिमांचल प्रदेश के अनेक स्थानों पर अचानक बादल फटने की घटना से लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और लोगों को प्राण रक्षा करने तक का अवसर नहीं मिल पाया।

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग एवं पृथ्वी विज्ञान से जुड़े वैज्ञानिकों को पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील और ऊंचाई वाले स्थानों पर प्राकृतिक रूप से बने ग्लेशियरों और बड़े तालाबों का अध्ययन करने की सशक्त आवश्यकता है ताकि आने वाले समय में इनसे होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

उपग्रह आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम को सृदृढ़ किये जाने, बादल फटने व अन्य आपदाओं की सटीक जानकारी तुरंत संबंधित राज्यों और स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाए जाने और मोबाइल नेटवर्क, रेडियो, टीवी और अन्य संचार माध्यमों से आम जनता तक चेतावनी संदेश पहुंचाए जाने की तकनीकी पर भी त्वरित कार्य करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस घोर संकट से निपटा जा सके।

——————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top