
नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम के अधीन संचालित हिंदूराव अस्पताल का उपमहापौर जय भगवान यादव ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्हाेंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जय भगवान यादव ने अस्पताल में उपचार करा रहे मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने पेड़ों की नियमित छंटाई करने, अस्पताल के अंदर और बाहर की साफ-सफाई को और बेहतर बनाने तथा कचरे को समय पर उठाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ वातावरण मिलना चाहिए।
उप महापाैर ने अस्पताल के बाहर से गुजरने वाली सड़क पर हो रही टूट-फूट को तत्काल दुरुस्त करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने रोड के किनारे पड़े कूड़े को तुरंत साफ करने और अस्पताल के बाहर सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।
अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों की समस्या पर उपमहापौर ने संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई करने और इन्हें पकड़ने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों और परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उप महापौर ने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल देना निगम की जिम्मेदारी है। निगम अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर काम करता रहेगा और जनता को सर्वोत्तम सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
