HEADLINES

महानिदेशक कारागार प्रेमचंद मीणा को अवमानना नोटिस

इलाहाबाद हाईकाेर्ट

प्रयागराज, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रेमचंद मीणा महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार उप्र लखनऊ को अवमानना नोटिस जारी किया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने जिला जेल झांसी में जेल वार्डर अजय कुमार की अवमानना याचिका पर दिया है। याचिका पर याची का कहना है कि उसकी सेवा नियमित कर सेवा जनित लाभ प्रदान करने का कोर्ट ने आदेश दिया था। याची को नियमित कर लिया गया, किन्तु नियमानुसार पदोन्नति नहीं दी गई। आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए यह अवमानना याचिका दायर की गई है। याचिका की अगली सुनवाई की तिथि 17 अक्टूबर है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top