Assam

बीटीसी चुनाव में भाजपा का जबरदस्त अभियान: मुख्यमंत्री सरमा ने भेरगांव, भैरवकुंड और दिहिरा में की मैराथन सभाएं

Assam CM Dr Himanta Biswa Sarma addressing to media in Bodoland on Thursday.

गुवाहाटी, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शांति, विकास और सुरक्षित बीटीसी के लक्ष्य के साथ इस बार भारतीय जनता पार्टी ने बीटीसी चुनाव में जोरदार ढंग से प्रवेश किया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया सहित मंत्रियों व विधायकों ने आज तीन बड़ी चुनावी सभाओं में भाग लिया।

सुबह 11 बजे भेरगांव, दोपहर 1 बजे भैरवकुंड और शाम 4.30 बजे दिहिरा में हुई सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा बीटीसी को शांति, सौहार्द और समृद्धि की दिशा में ले जाने का संकल्प लेकर आई है।

डॉ. सरमा ने बीपीएफ और यूपीपीएल सरकारों पर भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली और दिसपुर से भेजे गए विकास फंडों की पूर्ववर्ती सरकारों ने बंदरबांट कर दी, जिससे बीटीसी के लोगों को असली विकास नहीं मिल सका। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा शासन में 100 प्रतिशत फंड सीधे जनता तक पहुंचाए जाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि भाजपा को वोट देकर बीटीसी को ऐसा माहौल दिया जा सकता है, जहां सभी समुदाय और जनजातियां सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।

भाजपा प्रवक्ता जयंत कुमार गोस्वामी ने मीडिया को भेजे बयान में कहा कि तीनों सभाओं में भारी भीड़ भाजपा के पक्ष में माहौल को स्पष्ट करती है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भाजपा का चुनावी अभियान और तेज़ किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top