RAJASTHAN

उदयपुर में होगा भारतीय कालगणना और ज्योतिष पर विषद मंथन

उदयपुर में होगा भारतीय कालगणना और ज्योतिष पर विषद मंथन

उदयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । देवस्थान विभाग राजस्थान, प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ एवं संस्कृति विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 13 व 14 सितम्बर को उदयपुर में भारतीय कालगणना, पंचांग और ज्योतिष विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश-विदेश से ख्यातनाम विद्वान, पंचांगकर्ता, कालगणना विशेषज्ञ और ज्योतिषाचार्य भाग लेंगे। संगोष्ठी की तैयारियों को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि इतिहास और कालगणना का अटूट संबंध विषय को केन्द्र में रखते हुए यह संगोष्ठी भारतीय काल अवधारणा और उसके वैज्ञानिक, दार्शनिक व सांस्कृतिक आयामों को समझाने का प्रयास करेगी। यह संगोष्ठी भारतीय परम्परागत ज्ञान-विज्ञान की प्रामाणिकता व प्रासंगिकता पर राष्ट्रीय विमर्श का मंच बनेगी और कालगणना व ज्योतिष के गहन अध्ययनों को नई दिशा प्रदान करेगी।

संगोष्ठी के संयोजक धीरज बोड़ा ने बताया कि संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र 13 सितम्बर, विक्रम संवत 2082 अश्विन कृष्ण षष्ठी को प्रातः 10 बजे होगा। इसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम होंगे। मुख्य अतिथि देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत और विशिष्ट अतिथि उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव होंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डिम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय) उदयपुर के कुलपति कर्नल एस.एस. सांगरदेवोत करेंगे।

सहसंयोजक हिमांशु पालीवाल ने बताया कि तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रताप गौरव केन्द्र में बैठक रखी गई। इसमें प्रताप गौरव शोध केन्द्र के निदेशक डॉ. विवेक भटनागर, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी, आयोजन समिति की सदस्य डॉ. अलकनंदा शर्मा आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं पर दिशा-निर्देश प्रदान किए।

कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में भारतीय कालगणना, पंचांग की तिथि गणना, ग्रह गणना, मुहूर्त, ज्योतिष और हेलियोबायोलॉजी पर गहन चर्चा होगी। पहले दिन आचार्य दार्शनय लोकेश (नोएडा), रवि शंकर (नई दिल्ली), डॉ. भारत भूषण ओझा (उदयपुर), डॉ. ज्योति बाबू जैन (उदयपुर), सुमत कुमार जैन (उदयपुर) और सुरेन्द्र कुमार बिष्ट (मुंबई) भारतीय कालगणना पर विचार रखेंगे। इसके बाद पंचांग व तिथि गणना पर आचार्य प्रमोद (नेपाल), आलोक शर्मा (गाजियाबाद) और डॉ. अरुण उपाध्याय (भुवनेश्वर) वक्तव्य देंगे। प्रथम दिवस का समापन ज्योतिष और हेलियोबायोलॉजी सत्र से होगा जिसमें डॉ. अरुण प्रकाश (दिल्ली), चन्द्रशेखर पंचोली (उदयपुर) और प्रताप सिंह झाला (उदयपुर) अपने विचार रखेंगे।

14 सितम्बर रविवार को प्रथम व द्वितीय सत्र ‘ज्योतिष: फलित व गणित’ विषय पर होंगे। इन सत्रों में उदयपुर, गुजरात और अन्य स्थानों से विद्वान जैसे हरिशचन्द्र शर्मा, मुरलीधर जोशी, डॉ. अलकनंदा शर्मा, भाग्येश दवे, मनीष जोशी, पीयूष दशोरा, अखण्ड प्रताप सिंह और ओम व्यास शामिल होंगे।

समापन सत्र दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हनुमान सिंह मुख्य वक्ता होंगे। मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा होंगे। विशिष्ट अतिथि देवस्थान विभाग के प्रमुख शासन सचिव के.के. पाठक होंगे तथा अध्यक्षता वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर के अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top