Haryana

जींद : विधायक विनेश फोगाट ने जलभराव प्रभावित खेतों का किया दौरा

बुआना गांव में विधायक से बात करते हुए सुधीर बुआना।

बुआना में सरपंच एसाेसिएशन ने सुनाई खरी-खरी

जींद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण कई गांवों के खेतों में पानी भर गया है। जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस स्थिति को देखते हुए विधायक विनेश फोगाट ने गुरूवार को प्रभावित गांव बराड़ खेड़ा, बुआना, खरेंटी, गढ़वाली, झमोला, करेला, मालवी और देवरड़ का दौरा किया। दौरे के दौरान विधायक ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि खेतों से पानी की निकासी के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि किसानों की फसलें बचाई जा सकें।

विधायक ने कहा कि किसानों की परेशानी को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा और नुकसान का आंकलन करवा कर उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में भी काम किया जाएगा। किसानों ने विधायक के इस दौरे को सराहनीय कदम बताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा।

विधायक विनेश फोगाट जब बुआना गांव में पहुंची तो सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान और प्रदेश प्रवक्ता सुधीर बुआना ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन और पंचायत समिति सदस्यों ने समर्थन देकर जिताई थी लेकिन अब विधायक फोन उठाना भी उचित नही समझती। सुधीर ने कहा कि जब गांवों का 75 प्रतिशत पानी उतर चुका है तो अब दौरे करने का क्या औचित्य। विधायक जलभराव का स्थाई समाधान करे।

विधायक ने कहा कि प्रशासन से बात हुई है। बराड़ खेड़ा का पानी तभी उतरेगा जब आप सहयोग करेंगे। गांव तो सहयोग करने को तैयार है लेकिन विधायक ही नही सुनती। सुधीर बुआना ने कहा कि हम क्यों सहयोग करें। जब आप फोन उठाना ही उचित नही समझते। सौ बार तो मैने कर लिया। चुनाव में तो आप सहयोग मांग रहे थे। अब आप फोन भी नही उठाते। दोनों गांवों का भाईचारा ठीक है। हम कोई सहयोग नही करेंगे। विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि चलो ठीक है। यह कहकर विधायक आगे निकल गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top