Haryana

हिसार : बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस का टायर सड़क में धंसा, बड़ा हादसा टला

स्कूल बस, जिसका टायर धंसा।

अचानक झटका लगते ही बच्चों में मच गई अफरा-तफरी

हिसार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के धांसू-बुगाना रोड पर बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस

का टायर सड़क में धंस गया। बच्चों से भरी हुई बस का टायर जैसे ही सड़क में धंसा तो

अचानक जोरदार झटका लगा, जिससे बच्चों में अफरा-तफरी मच गई और वे भयभीत हो गर्ई। बस

में लगभग 50 बच्चे बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा धांसू-बुगाना रोड पर हुआ। लक्ष्य पब्लिक

स्कूल के संचालक रमेश कुमार के अनुसार बस रोजाना बुगाना गांव से बच्चे लेकर धांसू आती

है। यह बस धांसू में बनी ढाणियों से भी बच्चों को लेकर जाती है।

रोजाना की तरह बस गुरुवार

सुबह भी निकली थी और स्कूल की ओर जा रही थी। इसी दौरान रोड के बीच सफेद पट्‌टी के पास

बस का पिछला टायर सड़क में धंस गया। ड्राइवर ने तुरंत बच्चों को बस से उतार दिया था।

स्कूल के सभी बच्चे सुरक्षित हैं, किसी को खरोच तक नहीं आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस हादसे में पूरी तरह से बस के चालक की लापरवाही

है। उन्होंने बताया कि सड़क पहले से टूटी हुई थी। बारिश और जलभराव के कारण सड़क कमजोर

हुई थी और टूट गई थी और इसमें छोटा सा गड्ढा था। इससे कोई हादसा न हो, इसलिए लोगों

ने इसके चारों और ईंटें रख दी थीं और गड्‌ढे को चिह्नित करने के लिए उसमें घास-फूंस

भी लगा रखा था। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल बस के ड्राइवर ने उस गड्‌ढे को अनदेखा

किया और उसी में से बस को निकालने की कोशिश की, इसलिए यह हादसा हुआ। बस का पहिया धंसने

से वह छोटा सा गड्‌ढा भी बड़ा हो गया है।

हाल ही में जिले में जलभराव के कारण स्कूल बंद हुए थे। सोमवार को ही स्कूल

ओपन हुए थे। इसमें लक्ष्य पब्लिक स्कूल भी ओपन हुआ था, लेकिन स्कूल खुलने के चार दिन

के अंदर ही यह हादसा हो गया। हादसे के बाद स्कूल प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया और

बच्चों को दूसरी बस में बैठाकर स्कूल भेज दिया। स्कूल संचालक रमेश कुमार ने बताया कि

परिजनों को हादसे के बारे में बता दिया है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं और अपनी-अपनी कक्षाओं

में पढ़ने चले गए हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top