पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ की
हिसार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नारनौंद क्षेत्र के बास थाना क्षेत्र में
इंडस्ट्रियल ऑयल चोरी का मामला सामने आया है। पता चला है कि चोरों ने तेल टैंकर से
कई जगहों पर तेल निकाला। मामला पुलिस तक पहुंच गया है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर
दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांपला स्थित जेवीजी ऑयल एंड केमिकल कंपनी का टैंकर
8 सितंबर की रात 8:38 बजे मोगा के लिए रवाना हुआ था। टैंकर में 12 हजार 547 लीटर इंडस्ट्रियल
ऑयल भरा था। टैंकर पर दिल्ली के बादली निवासी रामकुमार चालक के रूप में काम करता है।
कंपनी प्रबंधक नितिन ने गुरुवार को बताया कि टैंकर में लगे जीपीएस ट्रैकर की आखिरी
लोकेशन रात 11:58 बजे गांव रोशनखेड़ा में मिली। इसके बाद टैंकर को निकाल दिया गया।
अगली सुबह ड्राइवर ने कंपनी मैनेजर को सूचित किया कि गाड़ी जींद-पटियाला चौक पर खड़ी
है।
जब कंपनी प्रबंधन मौके पर पहुंचा तो टैंकर में केवल 1200 लीटर तेल बचा था। शिकायत
के अनुसार कंपनी का पूर्व ड्राइवर रोशनखेड़ा निवासी संदीप ने रामकुमार को पैसों का
लालच देकर तेल निकलवाया। ड्राइवर ने बताया कि संदीप ने दो-तीन अन्य स्थानों पर भी तेल
खाली करवाया, जिनमें रोशनखेड़ा निवासी रोहित पूनिया का नाम शामिल है। बास थाना पुलिस
ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है। एसआई योगेन्द्र ने घटनास्थल
का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस चोरी में और भी लोगों
की संलिप्तता हो सकती है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
