Haryana

हिसार : दुष्कर्म के आरोपी देवेन्द्र बुड़िया के खिलाफ चार्जशीट दायर, अगली सुनवाई 24 को

देवेन्द्र बुड़िया को अदालत में पेश करने लाती पुलिस।

युवती को बिग बॉस में भेजने व सलमान खान से मिलवाने का झांसा देकर रेप का आरोप

हिसार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । युवती से रेप के आरोप में जेल में बंद आरोपी देवेन्द्र

बुड़िया के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। चार्जशीट के बाद अब अदालत में आगामी

कार्रवाई चलेगी। पुलिस ने 2112 पेजों की चार्जशीट दायर की है।

देवेन्द्र बुड़िया के वकील पीसी मित्तल के अनुसार चार्जशीट में देवेन्द्र बुड़िया

ने यह भी दर्ज करवाया है कि पूरा मामला झूठी कहानी पर टिका हुआ है और अखिल भारतीय बिश्नोई

महासभा में पद की राजनीति के चक्कर में उसे फंसाया गया है। पुलिस ने अपनी चार्जशीट

में बुड़िया के पीए कल्पेश को भी अपराध में शामिल बताया है। पीए पर भी रेप मामले में

शामिल होने की धाराएं लगाई गई हैं। कल्पेश का कहना है कि पुलिस ने उससे जबरन कोरे कागज

पर हस्ताक्षर लेकर खुद उसमें झूठी बातें मेरी तरफ से डाली हैं। वकील पीसी मित्तल के

अनुसार 2112 पेजों की चार्जशीट में आठ पेजों में गवाह और बयान हैं और बाकी पेजों में

कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजेक्शन हैं। वकील ने कहा कि पीए ने सिर्फ लड़की को बुड़िया के

फ्लैट का पता बताया मगर उस पर भी पुलिस ने गंभीर आरोप लगाकर फंसाने की प्रयास किया

हैं।

जिले के आदमपुर पुलिस थाना क्षेत्रत्र की युवती से रेप मामले में देवेंद्र

बूड़िया को पेशी के दौरान चालान दे दिया गया। इस मामले में जेएमआइसी आयुष की कोर्ट

में पेशी हुई। मामले में अगली पेशी 24 सितंबर को सेशन कोर्ट में सुनील जिंदल की कोर्ट

में होगी। पुलिस ने लगभग एक माह पहले अदालत में देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ रेप मामले

में चालान पेश किया था। देवेंद्र बुड़िया को जून माह में राजस्थान के जोधपुर से रेप

मामले में गिरफ्तार किया था। हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई की

थी।

देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ 24 जनवरी को आदमपुर थाना में रेप का केस दर्ज किया

था। आदमपुर क्षेत्र की करीब 20 वर्षीय युवती ने बुड़िया पर रेप के आरोप लगाते हुए पुलिस

को शिकायत दी थी। देवेंद्र बुड़िया ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट

तक गया लेकिन कोई राहत नहीं मिली थी। मामले में आदमपुर के एक गांव निवासी पीड़िता ने अपना वीडियो जारी करते हुए

देवेंद्र बुड़िया पर कई बड़े आरोप लगाए थे। युवती के मुताबिक चंडीगढ़ और जयपुर में

ड्रग्स और शराब के नशे में उसके साथ देवेंद्र बुड़िया ने रेप किया था। इस दौरान देवेंद्र

बुड़िया ने उसे सलमान खान से मिलाने और बिग बॉस में भेजने जैसे लालच भी दिए थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top