
कटिहार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । बरारी थाना पुलिस ने एक फरार अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरारी थाना में दर्ज मामले का फरार अभियुक्त कृष्णा झा उर्फ कृष्णानंदन झा अपने भैंस दियारा स्थित घर में अवैध हथियार के साथ छुपा हुआ है।
सूचना के अनुसार पुलिस ने छापामारी की और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी कट्टा, एक पुराना चाकू और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ कई अपराधिक मामलें बरारी थाना और कोढ़ा थाना में दर्ज है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
