Bihar

पानी भरे ड्रम में डूबने से बच्चे की मौत

नालंदा, बिहारशरीफ 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के नुरसराय थाना अंतर्गत बंशगोपालपुर के डगरपर टोला में गुरुवार को पानी भरे ड्रम से ढाई साल के बच्चे की शव बरामद किया गया है।

मृतक सरमेरा थाना क्षेत्र के कादिचक गांव निवासी कन्हैया पासवान का ढाई साल का पुत्र अंजय कुमार है। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बच्चा माता-पिता के साथ नाना के घर आया था। वहीं गांव की गलियों में ढलाई का काम चल रहा था,जहां मजदूर ड्रम में पानी स्टोर करके रखे थे। दोपहर में मिस्त्री खाना खाने चले गए। उसी दौरान खेलने के दौरान बच्चा ड्रम में गिर गया और डूबने से उसकी जान चली गई। घटनाक्रम की जानकारी नुरसराय थाना पुलिस को दी गई।

नुरसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर जाकर घटना कि जांच में जुट गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top