CRIME

मुंबई से लौटे मजदूर ने लगाई फांसी, गांव में मातम

मुंबई से लौटे मजदूर ने लगाई फांसी, गांव में मातम

हमीरपुर,11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिमौली गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। मुंबई में मजदूरी करने वाले 34 वर्षीय शिवनारायण निषाद ने बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।परिजनों के अनुसार शिवनारायण करीब पंद्रह दिन पहले ही मुंबई से घर लौटे थे। वह लंबे समय से पेट दर्द से परेशान चल रहे थे। परिवार का कहना है कि इसी दर्द से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। मृतक के बड़े भाई ने भी पुलिस को दिए बयान में पेट दर्द को ही आत्महत्या का कारण बताया है। शिवनारायण अपने पीछे पत्नी सुनीता और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव के लोग इस घटना से गमगीन हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शिवनारायण मेहनतकश और सरल स्वभाव के इंसान थे, लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। अब परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि फांसी लगाने के कारणों की जानकारी नहीं हुई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top