CRIME

पत्नी की हत्या का आरोपित पति गिरफ्तार

पत्नी की हत्या का आरोपित पति गिरफ्तार

काेंड़ागांव, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सिटी काेतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत पत्‍नी के हत्‍यारे पत‍ि को पुल‍िस ने ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। साक्ष्‍य सबूत पाए जाने व अपराध स्‍वीकार करने के उपरांत आज गुरुवार को न्‍यायालय में पेशकर न्‍याय‍िक र‍िमांड पर भेज द‍िया है।

पीड़ि‍त सन्तु राम कोर्राम (उम्र 62 वर्ष) निवासी धनपुर ने 10 सितंबर काे रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पुत्री रजबती नेताम का विवाह धनपुर निवासी प्रेम नेताम के साथ 9 वर्ष पूर्व हुआ था, जिसके दो बच्चे हैं। उसकी बेटी व दामाद दोनो शराब पीने के आदि हैं। 9 सितंबर को प्रेम नेताम काम करके वापस अपने घर आया तब रजबती नेताम घर पर नहीं थी। बार-बार शराब पीने घर से बाहर जाने की आदत से परेशान होकर आसपास तलाश किये नहीं मिलने पर ग्राम फुकागिरोला मामा के घर जाकर मामी रयबी मरकाम से रजबती नेताम के बारे में पूछा। प्रेम नेताम को देखकर रजबती नेताम घर में छुपने लगी। इस दाैरान गुस्से में आकर पास में पड़े लडकी के डंडा से मारा एवं अपने घर लेकर आया और फिर लकड़ी डण्डा से मार-मार कर कर हत्या कर दिया। आरोपि‍त प्रेम नेताम के विरूद्व पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने एवं अपराध कारित करना स्वीकार करने से गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज गुरूवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पीड़‍ित की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 301/2025 धारा 103(1) बीएनएस. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लेकर तत्काल टीम तैयार कर आरोपि‍त प्रेम नेताम जाति मुरिया (उम्र 26 वर्ष) निवासी ग्राम धनपुर को अभिरक्षा में ल‍िया गया। पूछताछ करने पर आरोपि‍त ने बताया कि 9 सितंबर को प्रेम नेताम काम करके वापस अपने घर आया तब रजबती नेताम घर पर नहीं थी, बार बार शराब पीने घर से बाहर जाने की आदत से परेशान होकर आसपास तलाश किये नहीं मिलने पर ग्राम फुकागिरोला मामा के घर जाकर गुस्से में आकर पास में पड़े लकड़ी के डंडा से मारकर हत्या कर दिया। उक्त सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक टामेश्वर चैहान, उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल, प्र.आर. अशोक मरकाम, म.आर. कांतिदेवी नेताम, का योगदान रहा ।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top