
उरई, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कोतवाली डकोर पुलिस ने एक इनामी बदमाश को धर दबोचा। अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल, चाकू और नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने बरामदगी पर उसके खिलाफ एक नया मामला भी दर्ज किया है।
गुरुवार को पुलिस टीम बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर बनी नहर पुलिया के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान भूपेंद्र वर्मा पुत्र जगराम वर्मा, थाना जालौन मुहल्ला उमरारखेरा, कोतवाली उरई के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक भूपेंद्र वर्मा थाना डकोर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 0154/24 में एक इनामी अभियुक्त था। उसके ऊपर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से 01 चाकू, 01 अपाचे मोटरसाइकिल, 4,550 रुपये नकद, 01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपित पर 6 मुकदमे दर्ज हैं। इस सफल ऑपरेशन को थाना डकोर की पुलिस टीम ने अपने निरीक्षक के नेतृत्व में अंजाम दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
