
दिल्ली से रोहतक पहुंची नौ सदस्यीय टीम
रोहतक, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । आयकर विभाग की टीम ने पुराने बस स्टैड पर कबाड़ का काम करने वाले एक व्यापारी के घर पर छापेमारी की। टीम की इस कारवाई से शहर में चारों तरफ चर्चा हो गई। बताया जा रहा है कि टीम टैक्स चोरी से जुड़े मामले की जांच के लिए रोहतक पहुंची है और व्यापारी इससे पहले भी जेल जा चुका है और वह जमानत पर बाहर आया हुआ है।
गुरुवार सुबह दिल्ली से आयकर विभाग की नौ सदस्यीय टीम, जिसमें सुरक्षा बल भी साथ में मौजूद थे दो अलग अलग प्राइवेट गाडियों में सवार होकर भिवानी रोड स्थित गीतांजलि इंक्लेव स्थित कबाड का काम करने वाले व्यापारी विशाल के घर पहुंचे। सुरक्षा बलों ने छापेमारी के दौरान ना तो किसी को घर के अंदर प्रवेश करने दिया और न ही घर से किसी को बाहर निकलने दिया। बताया जा रहा है कि टीम टैक्स चोरी के किसी मामले को लेकर यहां पहुंची है और कुछ कागजात भी अपने कब्जे में लिए है। दरअसल विशाल का पुराने बस स्टैंड के पास कबाड़ का बड़ा काम है और वह कई महीने जेल में भी रह चुका है और हाल में जमानत पर बाहर आया हुआ है। इनकम टैक्स विभाग की कारवाई से शहर के अन्य व्यापारियों में भी हडकप मचा हुआ है। देर शाम तक आयकर विभाग की रेड जारी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
