

हरिद्वार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” के तहत जनपद में तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंगअभियान के क्रम में, कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा नशा तस्कर उस्मान को लाखों रुपए की स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है।
दूसरी ओर भारी मात्रा में अवैध गांधी के साथ दो नशा तस्करों को पकड़ा गया है अवैध शराब के साथ भी दो शराब तस्कर हिरासत में लिए गए हैं। दरोगा प्रवीण विष्ट ने बताया कि गंगनहर थाना क्षेत्रांतर्गत रामपुर कलियर मार्ग सोनाली पुल रुड़की पर दौराने चेकिंग पुलिस टीम द्वारा नशा तस्कर उस्मान उर्फ माना, पुत्र तालिब, निवासी गढी, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार, उम्र- 38 वर्ष के पास से 110.53 ग्राम स्मेक बरामद हुई। उस्मान को एनडीपीएस एक्ट में चालान पर कर जेल भेज दिया गया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस टीम ने लाल मंदिर कॉलोनी के पास चेकिंग में राजीवनगर निवासी जसविंदर को रोककर तलाशी ली। उसके पास से 1.62 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।दूसरी ओर अलकनंदा घाट की सीढ़ियों के पास निर्मला छावनी निवासी अमन पासवान के पास से 1.10 किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
थाना खान पुर पुलिस ने 02 शराब तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से कुल 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपित रमेश पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम दल्लावाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार तथा बबलू पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम दल्लावाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार को जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran)
