
– उप मुख्यमंत्री ने खाद की उपलब्धता व वितरण की जानकारी प्राप्त की
रीवा, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को रीवा जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को उपलब्ध खाद के वितरण की सुचारू व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि खाद की दो रैक कल तक प्राप्त हो जाएंगी, जिन्हें डबल लाक केन्द्रों व सहकारी समितियों के माध्यम से व्यवस्थित ढंग से वितरण कराएं, साथ ही अभी डबल लाक केन्द्रों व सहकारी समितियों में उपलब्ध यूरिया का भी वितरण सुचारू ढंग से किया जाए, ताकि किसानों को परेशानी न हो और वह सुगमता से खाद प्राप्त कर सकें।
बैठक में बताया गया कि जिले के चार डबल लाक केन्द्रों गुढ़, उमरी, जवा व चाकघाट में वितरण प्रारंभ है। साथ ही आठ सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से भी किसानों को खाद वितरित की जा रही है। मनगवां व सेमरिया के इफको ई बाजार केन्द्रों में भी उपलब्ध खाद का किसान क्रय कर रहे हैं। आगामी दिनों में प्राप्त होने वाली खाद व उपलब्ध खाद के लिये किसानों को टोकन वितरित कर वितरण किया जा रहा है। प्राप्त होने वाली यूरिया निजी विक्रेताओं को भी उपलब्ध कराई जायेगी ताकि वह भी विक्रय करें और किसान सुविधानुसार यूरिया प्राप्त कर सकें।
बैठक में पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
