

सिरसा, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा शहर में पिछले दिनों हुई तेज बरसात का पानी शहर वासियों के लिए बड़ी आफत बन गया है। इस पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं नगरपरिषद सिरसा के बीच आपसी खींचतान के चलते शहर के कीर्तिनगर, चत्तरगढ़ पट्टी, प्रेम नगर क्षेत्र की विभिन्न गलियों में उफनते सीवर के चलते स्थानीय लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। गुस्साए लोगों ने गुरुवार को कंगनपुर रोड जाम लगा दिया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। सीवरेज का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है। शहर के वार्ड नंबर 14-15 के लोग एकत्रित होकर चत्तरगढ़ पट्टी स्थित पब्लिक हेल्थ कार्यालय में समस्या को लेकर पहुंचे।
इस दौरान कुछ लोगों की मौके पर मौजूद एसडीओ अजय ढाका से कहासुनी भी हो गई। गुस्साए लोगों ने कहा कि घरों में पेयजल के साथ गंदा पानी आ रहा है। यही नहीं बारिश के पानी की भी अभी तक निकासी नहीं हो पाई है और वे परेशान है। जेई को फोन किया जाता है तो वह कोई जवाब नहीं देता। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत किया। बताया जाता है कि इस संबंध में एसडीओ की ओर से पुलिस में भी शिकायत दी गई है।
सीवरेज अव्यवस्था को लेकर बीते दिवस नगर परिषद के चेयरमैन पार्षदों को साथ लेकर डीसी से मिले थे। डीसी के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को पब्लिक हेल्थ विभाग के कार्यकारी अभियंता नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। उन्होंने चेयरमैन व पार्षदों से सीवरेज को लेकर आ रही परेशानी व समस्याओं के संबंध में चर्चा की और शीघ्र ही इस पर काम करने का आश्वासन दिया।
रोष जाहिर कर रहे लोगों ने गलियों में सीवरेज पानी के ठहराव हो गया है और गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल रहे हैं। हरिविष्णु कॉलोनी के लोगों ने कंगनपुर रोड पर जाम लगा दिया और शासन प्रशासन की उदासीनता के प्रति नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रकट किया। जाम लगाने वाले क्षेत्रवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से बरसाती पानी एवं सीवरेज का पानी ठहरा हुआ है। जाम लगाने वाले हरि विष्णु कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पिछले दिनों हुई तेज बरसात के बाद पूरी कॉलोनी में सीवर का पानी भरा हुआ है। यहां तक कि घरों में सीवर का पानी बैक मार रहा है। इसके साथ ही पीने के पानी में सीवर का पानी मिक्स होकर आ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और नगर परिषद प्रशासन से यहां पानी निकासी की गुहार लगा रहे हैं, मगर दोनों विभागों के अधिकारी उदासीन हैं। ऐसे में उन्हें रोड जाम करने जैसे कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से उनकी कॉलोनी का माहौल नारकीय बना हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
