
झज्जर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ के बेटे आर्यन मान को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव में प्रधान पद का उम्मीदवार बनाया है। सिद्दीपुर लोवा गांव के आर्यन मान लोवा सत्रह खाप के प्रधान रहे स्व. श्रीचंद मान के पौत्र हैं। आर्यन मान सिकंदर मान के बेटे और अशोक मान व दलबीर मान के भतीजे हैं।
आर्यन ने हंसराज काॅलेज से स्नातक की है और हाल फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी साइस में एमए कर रहे हैं। आर्यन मान ने आर्ट कैंपस के पास हुए छात्र गर्जना कार्यक्रम में भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। आर्यन ने कहा है कि छात्र आजकल अकादमिक और कैरियर को लेकर काफी तनाव में हैं। छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के विषय को कोई भी नहीं समझ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव जीतने के साथ ही हर काॅलेज में मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर की नियुक्ति करवाई जाएगी ताकि हर छात्र अपने कैंपस में ही अपनी समस्याओं का समाधान पा सके।
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में हरियाणा के छात्रों की संख्या भी काफी है। अकेले बहादुरगढ़ से ही हजारों छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए आते हैं। जो छात्र संघ चुनाव में भी निर्णायक भूमिका में रहते हैं। बहादुरगढ और हरियाणा के छात्रों के साथ दिल्ली और दूसरे राज्यों के छात्रों में भी आर्यन मान का समर्थन बढ़ रहा है। डूसू चुनाव में 18 सितंबर को वोटिंग होनी है और 19 सितंबर को परिणाम घोषित होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय में बहादुरगढ़ के विद्यार्थी पंकज शर्मा और रमन कुमार ने कहा कि बहादुरगढ़ के बेटे पर एबीवीपी ने भरोसा जताया है जिससे दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनावो में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सबसे आगे हो गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
