Haryana

बहादुरगढ़ के एसडीएम ने खेतों में जलभराव का किया निरीक्षण

गांव कुलासी में जलभराव का जायजा लेते बहादुरगढ़ के एसडीएम नसीब कुमार।

झज्जर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के एसडीएम नसीब कुमार ने गुरुवार को बहादुरगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर खेतों में हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों और सरपंचों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने लडरावण, कुलासी, आसौदा, दहकोरा, रोहद में जलभराव का जायजा लेते हुए मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि खेतों से पानी की निकासी के लिए तुरंत पंपिंग सेट और अन्य संसाधन लगाए जाएं, ताकि किसानों की फसल को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।

एसडीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार जलभराव से प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार के स्तर पर किसानों को राहत प्रदान करने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबे का ब्यौरा दर्ज कराए ताकि उन्होंने उचित मुआवजा दिया जा सके।

एसडीएम नसीब कुमार ने यह भी कहा कि जिन इलाकों में जल निकासी की समस्या बार-बार होती है, वहां स्थायी समाधान की दिशा में योजनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि किसी भी परेशानी की सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुंचाएं, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top