पूर्व मेदिनीपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षक भर्ती पैनल रद्द होने के बाद अब फिर से योग्य शिक्षकों के प्राथमिक विद्यालयों में लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के 38 योग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुनः प्राथमिक स्कूलों में नियुक्त करने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
दरअसल, ये सभी शिक्षक 2016 से पहले प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे। इसके बाद 2016 की एसएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में नौकरी पाने का अवसर मिला लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पैनल रद्द कर दिया गया, जिससे इनकी उच्च विद्यालय की नौकरी चली गई।
इस स्थिति में प्रभावित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने पुराने कार्यस्थल प्राथमिक विद्यालय में लौटने की इच्छा जताई थी। उनकी अर्जी पर राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने पूर्व मिदनापुर जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के अध्यक्ष को पुनर्बहाली की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।
सूत्रों के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर सभी 38 शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुनर्नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे।
जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा, “कानूनी प्रक्रिया और अदालत के आदेश के अनुसार, जो योग्य शिक्षक पहले प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे थे और बाद में हायर सेकेंडरी स्कूल में नियुक्त हुए थे, उन्होंने फिर से प्राथमिक स्कूल में लौटने के लिए आवेदन किया था। अब उनकी पुनर्बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है।”
इस लंबे विवाद और खींचतान के बाद अब इन शिक्षकों के प्राथमिक विद्यालयों में लौटने से स्कूलों में पढ़ाई पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
