Assam

कछार पुलिस ने दो फर्जी डॉक्टरों को पकड़ा

Two Fake Doctors Apprehended by Cachar Police for Illegal Medical Practice
Two Fake Doctors Apprehended by Cachar Police for Illegal Medical Practice.

सिलचर (असम), 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस ने अवैध रूप से डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पहला आरोपित निहार एच मजारभुइयां (35), कछार का निवासी है। वह स्वयं को एमडी, डीएमए बताकर बरखोला बाज़ार में डॉक्टर के रूप में कार्य कर रहा था। जांच में सामने आया कि वह दिलशन ड्रग्स और सानिया ड्रग्स नामक दो फार्मेसी चलाता था और मरीजों के इलाज के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था। इस संबंध में बरखोला थाने में केस दर्ज किया गया है (थाना केस नं. 88/2025, भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के अंतर्गत)।

दूसरा आरोपित राधेश्याम रविदास, निवासी – ऑटोस्टैंड के पास, जीरिघाट बाज़ार, कछार है। उसने स्वयं को एमबीबीएस डॉक्टर बताकर “डॉ.” उपसर्ग का प्रयोग करते हुए जीरिघाट बगान और जीरिघाट बाज़ार में इलाज कर रहा था। इस संबंध में जीरिघाट थाने में केस दर्ज किया गया है (थाना केस नं. 20/25)।

पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों की जांच जारी है और फर्जी चिकित्सा गतिविधियों की गहन जांच की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top