Uttrakhand

नाबार्ड ने उत्तराखंड की तीन परियोजनाओं के लिए 9,281.56 लाख रुपये किए स्वीकृत

नाबार्ड लोगो।

देहरादून, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ग्रामीण अवसंरचना विकास को सुदृढ़ करने के लिए उत्तराखंड सरकार को ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि (आरआईडीएफ) के अंतर्गत 9,281.56 लाख की तीन परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी है।

जानकारी के अनुसार इन परियोजनाओं में शिक्षा विभाग को बागेश्वर जिले में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और चमोली जिले में राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) सिल्पाटा के निर्माण के लिए 4,460.36 लाख स्वीकृत किए गए हैं। इन परियोजनाओं से पहाड़ी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक शैक्षिक सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध होगा,जिससे इन क्षेत्रों में शिक्षा के अवसरों का दायरा और व्यापक होगा। डेयरी क्षेत्र में 4,821.20 लाख की लागत से सितारगंज (ऊधमसिंह नगर) में आधुनिक 10 एमटी क्षमता के मिल्क पाउडर संयंत्र, 5,000 लीटर क्षमता के आइसक्रीम प्लांट और 2 एमटी क्षमता के बेकरी यूनिट स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना से प्रदेश की डेयरी प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि होगी एवं प्रदेश में ही मिल्क पाउडर बनाया जाएगा। जिससे समीपवर्ती राज्यों से मिल्क पाउडर बनवाने का एवं लोडिंग/अनलोडिंग का व्यय कम होगा। साथ ही स्थानीय उत्पादकों को बड़े बाजारों तक पहुंच में आसानी होगी। इस परियोजन के तहत डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा आधारभूत संरचना का निर्माण किया जाएगा और निजी भागीदार की ओर से संयंत्र का संचालन ‘निर्माण-संचालन-ट्रांसफर’ (बीओटी) मॉडल पर किया जाएगा। इन परियोजनाओं के माध्यम से नाबार्ड ने उत्तराखंड में सतत ग्रामीण विकास और समावेशी प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top