
हरिद्वार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । बालाबाली और लक्सर के बीच हुई घटना जो कि एक बड़ा उपद्रव का रूप ले सकती थी वह खानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रयासों से ही टल पाई, लेकिन अब मामले में उन्हें फंसाने का प्रयास किया गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। यह बात उत्तराखंड ब्राहमण महासभा के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से कही। उन्होंने मामले में प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की।
दिल्ली हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद्म प्रकाश शर्मा ने कहा कि बीते चार दिन पूर्व लक्सर और बालावाली गांव के बीच स्थित एक टेंपो की टक्कर से गाय की मृत्यु हो गई थी। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने वहां हंगामा करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ की और पथराव आदि भी किया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे विधायक उमेश कुमार ने लोगों को शांत किया और अपनी जान की परवाह न करते हुए पथराव और लाठी डंडों के बीच जाकर लोगों को समझाया कि वह किसी प्रकार की अशांति न पैदा करें।
शर्मा ने कहा कि गाड़ी में भरे मांस का सैंपल भी विधायक ने स्वयं मौके पर खड़े होकर भरवाया। शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उपद्रव फैलाने की नीयत से गाड़ी में आग लगाई। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो कि अपने आपको हिन्दू संगठन से जुड़ा हुआ बताते हैं वह विधायक को बदनाम करना चाहते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि विधायक के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है मामले में प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जाए।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
