
रांची, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री रामलला पूजा समिति के सानिध्य में जिला स्कूल प्रांगण में श्री दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने गुरुवार को किया। इस मौके पर एसडीओ, एसएसपी, सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, नगर निगम की टीम, बिजली विभाग की टीम, कोतवाली थाना, ट्रैफिक पुलिस टीम ने पंडाल का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई सुझाव और दिशा निर्देश समिति को दिया, जिसमें सीसीटीवी कैमरा से कन्ट्रोल, बिजली के तारों की सुरक्षा, पेयजल की व्यवस्था, समिति के वॉलंटियर्स, निजी सुरक्षाकर्मी, अग्निशमन यंत्र शामिल है। उन्होंने उपर्युक्त सभी सयंत्रों को सही रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पंडालों में प्रवेश द्वार और निकास द्वार अलग अलग बनाने को कहा।
मौके पर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन के मार्गदर्शन में ही सारा कार्य किया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त के समक्ष समिति की ओर से कई मांगें भी रखी।
इस मौके पर अध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत समिति के सदस्य बादल सिंह, निर्मल जालान, भाविन राठौर, डॉ दिलीप सोनी, राजकुमार टाटिया, रोहित शारदा, सोनू भारद्वाज, राजीव कुमार, ओम प्रकाश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
