HEADLINES

राजस्थान के प्रमुख शहरों को जल्द ही रेलवे फाटकों से मुक्त कर दिया जाएगा : रेल मंत्री वैष्णव

जयपुर में रेल परियोजनाओं का निरीक्षण करते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को अपने एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और राज्य के रेलवे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रमुख शहरों को जल्द ही रेलवे फाटकों से मुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए पूरे राजस्थान का एक समग्र खाका तैयार किया जा रहा है, जिसे अगले दो से तीन महीनों में लागू किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस योजना से यातायात व्यवधानों में कमी आएगी और जनता को दीर्घकालिक राहत मिलेगी।

प्रदेश में ट्रेनों से कनेक्टिविटी बढ़ाने के संबंध में वैष्णव ने बताया कि राजस्थान को देश की राजधानी से जोड़ने के लिए नई ट्रेन सेवाओं पर तेजी से काम चल रहा है। जोधपुर से दिल्ली वंदे भारत सेवा बहुत जल्द शुरू की जाएगी, जबकि बीकानेर से दिल्ली वंदे भारत ट्रेन की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं से यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा अनुभव मिलेगा। पर्यटन केंद्र के रूप में जैसलमेर के महत्व पर भी रेल मंत्री ने विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली से जैसलमेर तक एक ओवरनाइट ट्रेन चलाने की व्यवहार्यता का अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की जैसलमेर राजस्थान की विरासत का रत्न है। इस ट्रेन सेवा से देशी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही आसान होगी और पर्यटन को नया आयाम मिलेगा

इस मौके पर जयपुर में रेलवे की एक बड़ी और आधुनिक मेंटेनेंस सुविधा स्थापित करने की योजना भी घोषित की गई। मंत्री ने बताया कि इस सुविधा में एक साथ 12 से 18 ट्रेनों का रखरखाव किया जा सकेगा। इसमें वंदे भारत जैसी हाई-टेक ट्रेनों की भी समयबद्ध सर्विसिंग होगी। इससे न केवल ट्रेनों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि भविष्य में जयपुर से नई सेवाएँ शुरू करना भी और आसान हो जाएगा।

रेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कार्गो और मल्टीपरपज टर्मिनल विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा रेलवे ट्रैक के दोनों ओर अधिक फेंसिंग की जाएगी ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। बड़े शहरों में रेलवे फाटकों को हटाने की पहल से यातायात का सुचारु प्रवाह सुनिश्चित होगा और उद्योगों को भी बेहतर लॉजिस्टिक सुविधा उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर रेल मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री का जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया। उन्होंने यहां इंटीग्रेटेड कोच कॉम्प्लेक्स और रेल कोच रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया तथा प्रस्तावित कोच मेंटेनेंस कॉम्प्लेक्स के मॉडल की समीक्षा की।

इसके बाद वे जगतपुरा स्थित लघु उद्योग भारती के नवनिर्मित भवन पहुंचे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर मौजूद थे। मंत्री ने यहाँ स्टार्टअप और नवाचार पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा और नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top