CRIME

वादी ही निकला अपराधी, लालगंज पुलिस ने 40 एलसीडी चोरी का किया खुलासा

गिरफ्तार 5 शातिर चोर व बरामद सामान।

मीरजापुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के जाह्नवी पेट्रोल पंप के पास खड़े कंटेनर से चोरी हुई 40 एलसीडी टीवी की घटना का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गुरुवार को 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई सभी टीवी और घटना में प्रयुक्त पिकअप व मोटरसाइकिल बरामद की। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी का मुकदमा दर्ज कराने वाला वादी ही इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला।

घटना 9 सितम्बर की है, जब अंकित गौतम पुत्र भागीरथी निवासी नदौली करौदी थाना लालगंज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक व भौतिक साक्ष्यों को खंगाला और मुखबिर की सूचना पर चेरूईराम मोड़ के पास से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकित गौतम (वादी मुकदमा), रोहित कुमार, सोमदत्त उर्फ छोटू, लोरिक उर्फ रामसकल और रमाशंकर शामिल हैं। पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन, मोटरसाइकिल और चोरी की गई 40 एलसीडी टीवी बरामद कीं।

पूछताछ में वादी अंकित गौतम ने कबूल किया कि वह पुणे से गुवाहाटी टीवी लेकर जा रहा था, लेकिन पैसों की तंगी के कारण कंटेनर को गांव में खड़ा कर अपने साथियों के साथ मिलकर सभी टीवी चुरा लिए। चोरी की गई टीवी बेचने का प्रयास असफल होने पर सभी टीवी मध्य प्रदेश ले जाई जा रही थीं, तभी पुलिस ने दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं, घटना में प्रयुक्त वाहनों को सीज कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top