
बोकारो, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम-03) स्थित एसिड रीजेनेरेशन प्लांट-3 (एआरपी-3) में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे एक मामूली गैस रिसाव की घटना सामने आई। घटना के तुरंत बाद संयंत्र क्षेत्र में एहतियातन हड़कंप मच गई। हालांकि स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार, गैस रिसाव ड्रेन पोर्ट की पाइपलाइन में एक छोटे होल के कारण हुआ था। गैस की गंध फैलते ही सभी कर्मचारी संयंत्र से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। राहत की बात यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी मेडिकल डिपार्टमेंट (ईएमडी) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए संबंधित वाल्व को बंद कर दिया गया।
साथ ही, गैस के असर को कम करने के लिए पूरे क्षेत्र में पानी का छिड़काव भी किया गया। बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने जानकारी दी कि रिसाव बेहद मामूली था और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा अभियंत्रण विभाग और ईएमडी की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया है। वर्तमान में संयंत्र की स्थिति पूरी तरह सामान्य है और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
