Bihar

मोतिहारी में व्यवसायी से 5 करोड़ रंगदारी मांगने का पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस गिरफ्त में रंगदारी कांड के आरोपी

-पीड़ित व्यवसायी का भतीजा ही निकला रंगदारी कांड का मास्टमाइंड

पूर्वी चंपारण,11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यवसायी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपिताें को भी गिरफ्तार किया है।

दरअसल नगर थाना क्षेत्र के मिस्कौट निवासी रवि गुप्ता नामक एक व्यवसायी ने बीते 5 सितंबर को नगर थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने झोले में बियर की बोतल और एक धमकी भरा पत्र फेंका। यह झोला उनके भतीजे की दुकान का था। पत्र में लिखा था कि 7 दिन के अंदर 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था करें, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा,वही उसके अगले दिन

एक नेपाली नंबर से रवि गुप्ता को कॉल आया, जिसमें फिर से पैसे की मांग दोहराई गई और कहा गया कि सात दिन में पैसे की व्यवस्था हो जानी चाहिए,अन्यथा अंजाम बुरा होगा। रंगदारी मांगे जाने की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर एसडीपीओ दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर झोला फेंकने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान मधुबन थाना क्षेत्र निवासी गोलू के रूप में हुई।

पूछताछ में गोलू ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से मोतिहारी में टेंपो चलाता है और किसी ने उसे 1000 रूपये देकर झोला फेंकने को कहा था। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने नेपाली नंबर से कॉल करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान जमला निवासी आनंद के रूप में हुई,जो पीड़ित रवि के भतीजे की दुकान में पहले काम कर चुका है। पूछताछ में आनंद ने खुलासा किया कि पूरी साजिश पीड़ित के भतीजे सौरभ ने रची थी। उसने ही अपने साथियों बिपिन और आनंद को नेपाल बॉर्डर से नेपाली सिम और फोन उपलब्ध कराए थे। बिपिन ने वहीं से रवि गुप्ता को कॉल कर रंगदारी की मांग की थी।

एसडीपीओ दिलीप सिंह ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपियों को जेल भेजा रहा है,वही इस कांड के मास्टरमाइंड पीड़ित के भतीजे सौरभ जो फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top