
कोटा, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे कर्मचारी केवल प्रशासनिक कार्यों में ही नहीं, बल्कि साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी कड़ी में कोटा रेलवे स्टेशन पर उप मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत दीपक शर्मा को नगर की प्रमुख संस्था भारतेन्दु समिति ने सम्मानित किया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार
संस्था ने उन्हें देश के पंद्रह चयनित साहित्यकारों में शामिल कर भारतेन्दु हरिश्चंद्र जी की 175वीं जयंती पर शाल, मुक्ताहार, स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया। शर्मा का काव्य संग्रह “निर्झर” पूर्व में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विमोचित हो चुका है, जिसमें उनकी 64 मौलिक कविताओं का संकलन है। उनकी रचनाएं “चंबल वाणी” स्मारिका में लगातार प्रकाशित होती रही हैं और उन्हें राजभाषा विभाग से भी पुरस्कृत किया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
