Chhattisgarh

40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को हुआ 37 करोड़ का भुगतान

तेंदूपत्ता संग्राहक

सुकमा, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में वन विभाग ने 40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब तक कुल 37 करोड़ रुपये का भुगतान डीबीटी के जरिए किया है। इसके साथ जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण सहित तेंदूपत्ता संबंधी विभिन्न भुगतानों का आंकड़ा 45 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। शेष भुगतान भी जल्द करने की व्यवस्था की जा रही है। सुकमा जिल के वन विभाग ने आज गुरुवार काे मिली जानकारी के मुताबिक इस बार न केवल मुख्य भुगतान, बल्कि तेंदूपत्ता से जुड़े बूटाकटाई का भुगतान भी संग्राहकों की सहमति से डीबीटी से किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में ग्रामस्तर पर पंचनामा तैयार कर ग्रामीणों की सहमति ली गई। इस अभियान के तहत 17923 नए बैंक खाते तेंदूपत्ता भुगतान सॉफ्टवेयर से जोड़े गए। भुगतान की जानकारी हर गांव के सार्वजनिक भवनों पर चस्पा की गई। इसके साथ ही यूपीआई के जरिए 10 प्रतिशत खातों का सत्यापन कर भुगतान की प्रमाणिकता जांची गई। डीएफओ अक्षय भोंसले ने बताया कि इस साल संग्रहण में कुछ कमी रह गई, लेकिन आने वाले सालों में नए प्रयास व ज्यादा संसाधनों के साथ तेंदूपत्ता संग्रहण बढ़ाने प्रयास किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top