HEADLINES

उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कश्मीर-दिल्ली एप्पल पार्सल ट्रेन के लिए रेल मंत्रालय का जताया आभार

उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कश्मीर से दिल्ली तक एप्पल पार्सल ट्रेन शुरू करने के लिए रेल मंत्रालय का किया आभार व्यक्त

श्रीनगर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी के बडगाम से नई दिल्ली तक सेबों के परिवहन के लिए एक समर्पित पार्सल ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। बडगाम से सेब ले जाने वाली दो पार्सल वैन की पहली लोडिंग आज शुरू हुई और 13 सितंबर से यह ट्रेन शुरू होगी। इस सेवा से फल उत्पादकों के सामने आने वाली रसद संबंधी चुनौतियों को कम करने और राष्ट्रीय बाजारों में सेबों की तेज़ डिलीवरी सुनिश्चित करने की उम्मीद है। उपराज्यपाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बडगाम से नई दिल्ली के लिए दैनिक पार्सल ट्रेन सेब उत्पादकों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को मेरा हार्दिक धन्यवाद।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस पहल को संभव बनाने में रेल मंत्री के सहयोग के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

हाल ही में हुई भारी बारिश से क्षतिग्रस्त श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार बंद होने से कश्मीर का सेब उद्योग फसल के मौसम के चरम पर संकट में है। उत्पादक अपनी उपज को घाटी के बाहर के बाजारों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।—————————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top