
जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार कोराजधानी जयपुर में लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम के दौरान कहा कि जयपुर के गांधीनगर और खातीपुरा रेलवे स्टेशन के नाम बदले जाएंगे। रेल मंत्री ने कहा कि स्टेशन के नामों के साथ ‘जयपुर’ जोड़ा जाएगा। ताकि यात्रियों को पहचानने में आसानी हो सके। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया- गांधीनगर रेलवे स्टेशन का नाम ‘जयपुर गांधीनगर’ किया जा सकता है, जिससे यह स्पष्ट हो कि यह राजस्थान का है। न की गुजरात का। इसी तरह खातीपुरा रेलवे स्टेशन को ‘जयपुर खातीपुरा’ नाम दिया जा सकता है। उन्होंने जयपुर के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे बैठकर इस पर निर्णय लें और सुझाव दें।
रेल मंत्री ने घोषणा कि लघु उद्योग भारती के साथ मिलकर पांच हजार युवाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जयपुर में रेलवे और स्टार्टअप सेक्टर को जोड़ने के लिए भी केंद्र और राज्य सरकार मिलकर एक इंटीग्रेशन सेंटर तैयार करेगी। इसमें स्टार्टअप को मेंटरशिप और इन्वेस्टर से जोड़ने की सुविधा दी जाएगी। आने वाले कुछ महीनों में यह प्रोजेक्ट जमीन पर उतरता दिखाई देगा।
गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे हैं। यहां सुबह खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान रेल मंत्री ने खातीपुरा रेलवे स्टेशन स्थित इंटीग्रेटेड कोच परिसर और रेल कोच रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के साथ चर्चा करते हुए रेल कोच परिसर के विस्तार की दिशा में कदम उठाने की बात कही।
—————
(Udaipur Kiran)
