
फरीदाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस द्वारा सूदखोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सूदखोरी के एक मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भूपेन्द्र निवासी एनआईटी फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने फरीदाबाद निवासी एक महिला रीना (काल्पनिक नाम) से 10 लाख रूपये ब्याज पर लिए थे। उसने एक महीने बाद ब्याज सहित 11 लाख रूपये वापिस कर दिये थे। इसके बाद आरोपिता ने 80 हजार रूपये और ब्याज देने की बात कही और ब्याज न देने की सूरत में चैक बाउंस करवाकर कोर्ट में केस करने की धमकी दी। शिकायत पर थाना एनआईटी फरीदाबाद में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए रीना (काल्पनिक नाम) निवासी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि महिला ने शिकायतकर्ता को 18 प्रतिशत की दर पर 10 लाख रूपये ब्याज पर दिये थे। शिकायतकर्ता ने एक महीने बाद ब्याज व मूल के पैसे सहित 11 लाख रूपये लौटा दिये। ब्याज के और पैसे लेने के लिए उसने चैक बाउंस करवाकर शिकायतकर्ता पर केस करने की धमकी दी थी। आरोपिता से शिकायतकर्ता का एक खाली चैक बरामद किया गया है। आरोपी महिला को गुरुवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
