
हिसार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय ने विभिन्न शैक्षणिक कोर्सों में रिक्त सीटों पर दाखिले के विद्यार्थियों
को एक और मौका दिया है। विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों में दाखिले के लिए 15 सितंबर को फिजिकल काउंसलिंग होगी। इन सीटों पर दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी सीधे विश्वविद्यालय
के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार काे बताया कि जिन विद्यार्थियों ने संबंधित कोर्सों
में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय में पहले से आवेदन दाखिल किया हुआ है, उन्हें नया
आवेदन दाखिल करने वाले आवेदक की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी। फिजिकल काउंसलिंग का
आयोजन संबंधित विभागों में होगा। दाखिले से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक
अभ्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
