Uttar Pradesh

मार्च या अप्रैल के बजाय गांधी जयंती पर मिलेगी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति : नरेंद्र कश्यप

सर्किट हाउस के सभागार में मंडल के सभी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारियों के साथ   बैठक करते पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री।

मुरादाबाद, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने सर्किट हाउस के सभागार में मंडल के सभी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मार्च या अप्रैल के बजाय गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बैठक में प्रत्येक जनपद के अधिकारियों से छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों एवं निर्धारित प्रक्रिया के तहत अग्रसारित किए जाने की स्थिति के बारे में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीसीसी और ओ लेवल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित अत्यंत महत्वाकांक्षी कोर्स हैं। इन के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के नवयुवक और नव युवतियों को विभिन्न सरकारी सेवाओं के साथ-साथ अन्य रोजगार के अवसरों से जुड़ने में भी मदद मिल रही है।

उन्होंने कहा पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सीसीसी एवं ओ लेवल के लिए जो प्रशिक्षण केंद्र निर्धारित हैं वहां पंजीकृत बच्चे अनिवार्य रूप से उपस्थित हों तथा विभाग की मंशानुरूप पूरी पारदर्शी व्यवस्था अपनाते हुए इन केंद्रों का संचालन होना चाहिए। 27 और 28 सितम्बर को पूरे प्रदेश में दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाने की भी योजना है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top