Madhya Pradesh

बालाघाट में पिता और और बेटों को सांप ने डसा, दोनों बच्चों की मौत, पिता गंभीर

बालाघाट में सांप ने पिता और और बेटों को सांप ने डसा

बालाघाट, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र में बुधवार रात एक सांप ने घर में साे रहे पिता और दाे भाइयाें काे डस लिया। घटना में दोनों भाइयों की मौत हो गई, जबकि पिता का गोंदिया अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। परिवार के तीन लोगों को डसने के बाद लोगों ने सांप को मार डाला। दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है।

घटना बुधवार देर रात लांजी के कुल्पा गांव की है। दिनेश डहारे अपने बेटे ईशांत (4) और कुणाल (7) के साथ खाना खाकर सो रहे थे। अचानक रात में तीनों को उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने पहले गांव के डॉक्टर को बुलाया। हालत बिगड़ने पर तीनों को गोंदिया ले जाया गया। रास्ते में ही ईशांत ने दम तोड़ दिया। कुणाल की मौत गोंदिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की मौत सर्पदंश से हुई है। पिता दिनेश की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद परिवार ने घर में सांप को ढूंढकर मार डाला।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे, जनपद सदस्य महेन्द्र पटले और मंडल अध्यक्ष योगेश कुर्राह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने दोनों मासूमों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सांप डांडेकर (कॉमन करेत) प्रजाति का था। घर के बाहर दिखाई देने के बाद उसे लोगों ने मार दिया। सरपंच सुनैना जतिन नगपुरे ने बताया कि परिवार एक ही पलंग पर सोया था। सांप ने पहले छोटे, फिर बड़े बेटे और बाद में उसके पिता को काटा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top