
भोपाल, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में चाेराें के हाैसले बुलंद है। बदमाश दिन दहाड़े वारदाताें काे अंजाम देकर पुलिस काे चुनाैती दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में बुधवार काे दिनदहाड़े चाेराें ने एक फूल व्यापारी के घर लाखाें रूपये नगद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। रात काे जब परिवार घर पहुंचा ताे घटना का खुलासा हुआ, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई। गुरुवार की सुबह एफएसएल की टीम के साथ पुलिस ने स्पॉट का निरीक्षण कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि करारिया फार्म में रहने वाले नंद किशोर माली फूल के व्यापारी हैं। बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे उनका परिवार मार्केट गया था। इसी बीच बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नगद चार लाख रुपए और सोने के जेवरात समेत करीब दस लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। परिजन जब रात के समय घर लाैटे ताे उन्हें मुख्य द्वार सहित अंदर के दो कमरों के ताले टूटे मिले। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। देर रात एफआईआर दर्ज की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जिससे आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
